न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:तहसील में विभिन्न अविवादित वादों का समय से निस्तारण न होने के विरोध मे गुरुवार को दी घोरावल बार एसोसिएशन की एक बैठक बार भवन मे एडवोकेट सुशील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर दी घोरावल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि न्यायालय तहसीलदार घोरावल में अविवादित नामान्तरण वादों जैसे बैनामा,बख्शीशनाम, वसीयतनामा में नामांतरण आदेश समय से पारित नहीं किया जा रहा है। जिसके संबंध में तहसीलदार घोरावल से कई बार वार्ता किया गया। वार्ता के बावजूद कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। तहसीलदार घोरावल के कार्य प्रणाली से हम अधिवक्ता क्षुब्ध है। काम लंबित होने से वादकारियों को परेशानी हो रही है,उन्हें बार बार तहसील दौड़ना पड़ रहा है।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गुरुवार व शुक्रवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यदि 23 अक्टूबर तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा।एसोसिएशन द्वारा इसकी प्रतिलिपि न्यायालय उपजिलाधिकारी, न्यायालय तहसीलदार, न्यायालय नायब तहसीलदार, न्यायालय चकबंदी अधिकारी को सूचनार्थ दे दी गई है।इस अवसर पर महामंत्री अरविंद सिंह, प्रयागदास, गोपाल सिंह,शिवजतन विश्वकर्मा, प्रदीप नारायण सिंह, आलोक कुमार सिंह,सुजीत कुमार यादव, कमलेश कुमार मौर्या, आशीष कुमार सिंह समेत कई अधिवक्ता रहे।