उत्तर प्रदेश
अज्ञात लोगों ने मिर्च की फसल को पहुँचाया नुकसान,कार्यवाही

अज्ञात लोगों ने मिर्च की फसल को पहुँचाया नुकसान,कार्यवाही
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने मिर्च की फसल को नुकसान पहुंचाया। सतौहा निवासी रामचंदर पुत्र ज़ोरवन ने कोतवाली में शिकायत कर बताया कि विसुंधरी ग्राम पंचायत के जमुतहवा मजरा में उसने भाड़े पर खेत लेकर मिर्च की खेती की है।बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने उसकी फसल को उखाड़ फेंका,जिससे उसे काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है।वह काफी गरीब आदमी है और मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है।रामचंदर ने पुलिस से इस मामले में समुचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।