विंढमगंज थाना अध्यक्ष ने शिव मंदिर शनिचर बाजार पहुच जाना सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति व समिति को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

विंढमगंज थाना अध्यक्ष ने शिव मंदिर शनिचर बाजार पहुच जाना सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति व समिति को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली शनिचर बाजार शिव मंदिर में भब्य दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है।जिसका जायजा लेने पहुचे विंढमगंज थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने जाना सुरक्षा व्यवस्था का हाल व समिति को दिया आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने समिति के पदाधिकारियों को बताया कि मंदिर परिसर में बिना मास्क लगाए ,बिना हाथ धोये,बिना सेनेटाइज हुए,बिना थर्मल सकैनिंग कराये प्रवेश न करने दे।और किसी भी परिस्थिति में शोसल डिस्टेंस न टूटने दे हमेसा 2 मीटर की दूरी बनाए रखे। थाना प्रभारी ने सेनेटाइजर लगा कर भी क्वालटी जाना व अपना थर्मल सकैनिंग करा कर चेक किया। उन्होंने पूजा करने वाले लोगो से भी सोशल डिस्टेन्स में रह कर पूजा करने का निवेदन किया।और
समिति को शाक्त हिदायत दिया है कि मंदिर परिसर में आनाआवष्क भीड़ न लगने पाए इसलिये सभी समिति के पदाधिकारी हर समय मौजूद रहे। और किसी प्रकार के समश्या आने पर तुरंत सूचित करें। मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष मुलायम यादव,उपाध्यक्ष राजेश यादव,रवि प्रकाश,संजय,नंदलाल,नीरज,विशाल व अन्य समिति के लोग मौजूद थे।