सड़क हादसे में एसबीआई के सह प्रबंधक गंभीर रुप से घायल

सड़क हादसे में एसबीआई के सह प्रबंधक गंभीर रुप से घायल
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र।बीजपुर-मूर्धवा मार्ग पर शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे थाना क्षेत्र म्योरपुर के रासपहरी गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें एसबीआई के सह प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात रासपहरी गांव के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।हादसे में एसबीआई के बीना शाखा में सह प्रबंधक पर कार्यरत प्रताप सिंह यादव उम्र करीब 55 वर्ष हैं गंभीर रूप से घायल हो गए।पेड़ में कार की तेज टक्कर की आवाज से आसपास के लोग घटनास्थल की ओर भागे जहां घायल को कार से निकालकर एंबुलेंस को फोन किया।घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई तथा एकबारगी जाम की स्थिति बन गई।सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां खबर लिखे जाने तक चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा था।बताया गया कि उक्त घायल के परिवार बंगलौर में रहते हैं।