उत्तर प्रदेश

कुएं में गिरकर युवक की हुई मौत

कुएं में गिरकर युवक की हुई मौत

म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र।शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र म्योरपुर के पड़री ग्राम पंचायत के कमरीडाड़ टोले में कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार कमरीडाड़ निवासी रामभवन 30 वर्ष पुत्र रामकिशून शनिवार की सुबह अपने घर से पांच सौ मीटर दूर पुराने घर स्थित कुएं से पानी भरने गया था जहां पानी भरते समय पैर फिसल गया जिससे उक्त युवक गहरे कुएं मे गिर गया।काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की तो युवक का गमछा कुएं में उतराया हुआ मिला।परिजनों ने आनन-फानन में कुएं से युवक को निकालकर सीएचसी म्योरपुर में दिखाया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० शिशिर श्रीवास्तव ने मृत लाया घोषित कर दिया।स्वास्थयकर्मियों ने मेमो के माध्यम से पुलिस को सुचना दी।सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।वहीं घटना के बाद युवक के परिजनों के घर में कोहराम मच गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button