उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग:म्योरपुर ब्लाक में मिले14 कोरोना संक्रमित मरीज,25 नए मामले

ब्रेकिंग:म्योरपुर ब्लाक में मिले14 कोरोना संक्रमित मरीज,25 नए मामले
सोनभद्र:जिले में आज 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिससे संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 3579 हो गई है। पहले संक्रमित मिले 44 मरीज
स्वस्थ घोषित किए गए। अबतक 3280 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामले 224 हो गए हैं।
संक्रमित मिले मरीजों में से 17 की मौत सोनभद्र और 33 अन्य की मौत दूसरे जिलों में हुई है।