उत्तर प्रदेश

*_माँ अष्टभुजी दुर्गा माता मंदिर पर भंडारे का आयोजन_*

*_माँ अष्टभुजी दुर्गा माता मंदिर पर भंडारे का आयोजन_*

_सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)डिबुलगंज स्थित माँ अष्टभुजी दुर्गा माता मंदिर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष बालकेश्वर सिंह(जिला पंचायत सदस्य कुलडोमरी) ने बताया कि कई वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है।आज दिन रविवार को ११:००बजे से दोपहर ०१:०० बजे तक प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलेगा। इससे पहले हवन, महाआरती होगा। मंदिर पर पिछले आठ दिनों से धार्मिक आयोजन भी चले रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।माँ अष्टभुजी दुर्गा माता मंदिर समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज

विश्वकर्मा ने उर्जान्चल क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में समय पर उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें।मंदिर प्रांगण में उपस्थित माँ अष्टभुजी दुर्गामंदिर समिति के कोषाध्यक्ष कौशल जायसवाल, उपकोषाध्यक्ष संजू जायसवाल, सचिव अवधेश जायसवाल,सक्रिय कार्यकर्ता शुभम कनौजिया, अंकित शर्मा, संजीत जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, रूपेश जायसवाल, कुमार वैभव जायसवाल, उर्फ बंसी जायसवाल आदि तमाम भक्त गण_

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button