खबर का असर:ग्राम प्रधान राम औतार, ग्राम पंचायत सचिव श्रीकृष्ण दूबे समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर का असर:ग्राम प्रधान राम औतार, ग्राम पंचायत सचिव श्रीकृष्ण दूबे समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बंधी निर्माण में जे सी बी से कराया जा रहा कार्य
सोनभद्र। चोपन ब्लॉक के भरहरी ग्राम पंचायत में बंधी के निर्माण में जेसीबी का इस्तेमाल किया गया था। उपायुक्त श्रम रोजगार की जांच में यह खुलासा करने के लिए”क्राइम जासूस “ने इस खबर को 7 अक्टूबर को खबर प्रसारित किया था इस खबर को प्रकाशित होने के बाद चोपन ब्लॉक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विनय कुमार मिश्र की तहरीर पर जुगैल थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान राम औतार, ग्राम पंचायत सचिव श्रीकृष्ण दूबे समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
चोपन के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विनय कुमार मिश्र ने जुगैल थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि ग्राम पंचायत भरहरी में मनरेगा योजना के तहत बंधी का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें मजदूरों से कार्य कराया जाना था लेकिन जांच में पता चला कि दो दिन इस पर जेसीबी से कार्य कराया गया है। इस मामले की शिकायत होने पर मामले की जांच उपायुक्त श्रम रोजगार को दी गई थी उपायुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि मौके पर कार्य जेसीबी से होना पाया गया। मौके पर उपस्थित रामअनुज व कार्य कर रहे श्रमिकों की ओर से यह संज्ञान में लाया गया कि दो दिन बंधी पर जेसीबी से कार्य कराया गया है