कुए में गिरने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत, कोहराम

कुए में गिरने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत, कोहराम
सोनभद्र::बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पाकुरर गांव में शनिवार की दोपहर 2 बजे के करीबन कुएंं के आसपास खेलते समय एक 7 साल की बच्ची का पैर फिसल गया और कुए में गिर गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रीना कुमारी पुत्री रामकिशुन गोड़ उम्र 7 साल निवासी रम्पाकुरर अपने घर के पास कुछ बच्चों से खेल रही थी जिस दौरान मृतक मासूम का पिता सफेद मिट्टी लेने के लिए यूपी के सटे राज्य छत्तीसगढ़ के बोदरा में में गया हुआ था जहाँ कुए में बच्ची गिरने की सूचना लेकर एक व्यक्ति वहा पहुँचा जिसके बाद व्यक्ति वहा से वापस अपने घर आया।।
वही मासूम बच्ची को कुएं में गिरने के बाद आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन जब तक उसे बचाने के लिए लोग सक्रिय हुए तब तक मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया।जिसके बाद करीब 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत कर मृतक मासूम बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला जा सका और परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची बभनी थाने की पुलिस ने मृत बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।पिता रामकिशुन गोंड़ ने जानकारी देकर बताया कि मेरी कुल दो पत्नियां हैं, जिसमे पहली पत्नी से मेरी एक बेटी रीना थी , जिसका कुएं के पास खेलने के दौरान फिसलकर गिर जाने के वजह से मौत हो गयी है । वही मेरी दूसरी पत्नी छत्तीसगढ़ गांव के केसारी गांव की रहने वाली है जिससे मेरी शादी हुई थी लेकिन लगभग 7
महीने पहले दोनो पत्नियों द्वारा आपस मे झगङने के वजह से दोनों गुस्सा होकर घर से 7 महीने पहले से ही चले गए हैं। आगे बताया कि कुएं में गिरने के दौरान मैं घर पर नहीं था और छत्तीसगढ़ के बोदरा गांव में सफेद मिट्टी पोतने हेतु लेने चला गया था जिस दौरान यह हादसा हुआ और कुएं में गिरने से मेरी बेटी की मौत हुई है।