विजय दशमी की तैयारी पूरी ,5बजकर 20 मिनट जलेगा रावण

विजय दशमी की तैयारी पूरी ,5बजकर 20 मिनट जलेगा रावण
विजय दशमी की तैयारी पूरी सोसल फिट का पुतला दहन कर मनाई जाएगी विजयदशमी
पिछले वर्ष 60फिट के रावण के तुलना में आकर में काफी छोटे रावण का फूंका जाएगा प्रतीकात्मक पुतला।
ना होगा मेला का आयोजन ना लगेगी दुकानें ,गिने चुने लोंगो के बीच पुतला दहन कर परंपरा रहेगा कायम|
सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज नगर में इस बार विजयदशमी के दिन केवल 10 फिट का ही पुतला का दहन किया जाएगा।पुतला दहन श्री रामलीला कमेटी के गिने चुने लोगों के बीच स्थानीय रामलीला मैदान पर शाम5 बजे किया जाएगा।मैदान के मुख्य द्वार पर में आने वालों का थर्मल स्किनिंग सेनेटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है
इस बार मैदान ना तो विजयदशमी का किसी प्रकार का कोई मेले का आयोजन होगा और ना ही कोई दुकान लगेगी।
श्री रामलीला कमेटी के मंत्री जितेंद्र कुमार सिंह पवन जैन राकेश गुप्ता व आलोक कुमार ने बताया कि इस बार परम्परा को बनाये रखने हेतु केवल10 फिट का रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन सिर्फ कमेटी के 50 लोगों के बीच किया जाएगा,जिससे त्यौहार की परंपरा बनी रहे|
इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई मेला का आयोजन नहीं होगा और ना ही रामलीला मैदान में कोई दुकानें लगेंगी| बता दे कि पिछली बार दुद्धी में 60 फिट के रावण के पुतले का दहन हुआ था जो इस बार आकर में काफी छोटा है|