कोविड-19 ने रावण का कद किया छोटा चोपन में आज होगा रावण का पुतला दहन व दशहरा

कोविड-19 ने रावण का कद किया छोटा चोपन में आज होगा रावण का पुतला दहन व दशहरा
परंपरा को कायम रखते हुए चोपन रामलीला समिति ने लगभग 35 फीट का रावण तैयार किया संध्या होगा रावण
के पुतले का दहन
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)चोपन स्थानीय रेलवे रामलीला समिति के द्वारा इस बार विजयादशमी का पर्व पाबंदियों के बीच मनाया जाएगा रामलीला समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि शाम 4:00 बजे से राम कथा का
आयोजन किया गया है उसके बाद संध्या रावण के प्रतीक पुतले का दहन वह दशहरा मनाया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के असर से रावण के पुतले का कद इस बार छोटा हो गया है हर वर्ष 75 फिट का बनने वाला पुतला इस बार परम्परा को चालू रखने के लिए सिर्फ 30 फिट का बनाया गया है। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन समितियों के लोग तैयारी में जुटे हैं । नगर के रामलीला मैदान में रावण के पुतले का दहन होगा लेकिन इस बार मेले की पहले जैसी भव्यता नहीं रहेगी । कोरोना के कारण रामलीला मैदान में सख्ती रहेगी। सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही अंदर जाने की इजाजत रहेगी।