उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज– अनियंत्रित होकर टेलर मारकुंडी घाटी में गिरी ड्राइवर व खलासी बाल बाल बचे

ब्रेकिंग न्यूज– अनियंत्रित होकर टेलर मारकुंडी घाटी में गिरी ड्राइवर व खलासी बाल बाल बचे।
(सरफुद्दीन संवाद दाता)– टेलर लोहे का बुरादा लोड करके गोरखपुर से रायपुर छत्तीसगढ़ जा रही थी।
ड्राइवर एहसान अली 22 वर्ष पुत्र इम्तियाज अली निवासी गोरखपुर खलासी मुकेश चौहान 20वर्ष निवासी गोरखपुर।
— मारकुंडी पुराने घाटी के दूसरे मोड़ की घटना।
— गाड़ी सैकड़ों फीट खाई में गिरी चोपन थाना क्षेत्र का मामला।