श्रीराम को देख भरत की चलने लगी अश्रुधारा

श्रीराम को देख भरत की चलने लगी अश्रुधारा
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:स्थानीय तहसील प्रांगण में कल सोमवार को रामलीला मंच पर भरत मिलाप का मंचन किया गया|रावण के बध के बाद अयोध्या पहुँचे राम को देखकर उनके भाई भरत उनसे गले मिल फुट फुट कर रोने लगे,श्रीराम के द्वारा पीठों को सहलाते हुए चुप कराने के बाद भरत ने उन्हें राज सिंघासन पर बैठाया|उन्होंने धूल मिट्टी से सनी प्रभु श्री राम के पाव गंगाजल पखारते रहे और 14 वर्ष का वियोग सोच रोते रहे|भाई के आगाध प्रेम देख श्रीराम की आंखे द्रवित हो गयी|इसके उपरान्त भगवान श्रीराम का भव्य राज्याभीषेक किया गया और उन्हें अयोध्या की राजगद्दी सौंपी गई| भगवान राम को राजा के रूप में पाकर अयोध्यावासी फुले नहीं समा रहे थे चहुओर राम के जयकारे लगाए जा रहें थे | भरत के भाई के प्रति प्रेम और श्री राम को अयोध्या के राजा के रूप में देखकर दर्शक भावविभोर हो गए| अयोध्या का राजमहल का राजदरबार 14 वर्ष के सूनेपन के बाद परिपूर्ण लग रहा था| इससे पूर्व कल शाम श्रीराम -लक्ष्मण सीता व हनुमान का रथ पर सवार हो विजय जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। तहसील परिसर से रथ पर निकला भगवान की विजय जुलूस सम्पूर्ण नगर भ्रमण किया| इस दौरान प्रभु श्री राम की झांकी को देखकर श्रद्धालु निहारते दिख रहे थे , लोंगो पुष्प धूप आदि अर्पित कर प्रसाद चढ़ाया और प्रभु राम व माँ सीता का आशीर्वाद लिया| विजय जुलूस के दौरान श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल , महामंत्री आलोक अग्रहरी
,डॉ राजकिशोर , दिनेश आढ़ती ,सुरेंद्र अग्रहरी समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहें| वहीं सुरक्षा की दृष्टि से क़स्बा इंचार्ज संतोष सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ चलें|उपजिलाधिकारी रमेश कुमार सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने शहर की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखे, नगर के चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहें|