चलती मैजिक से प्लाई उड़ कर बाइक चालक पर गिरी दो घायल

चलती मैजिक से प्लाई उड़ कर बाइक चालक पर गिरी दो घायल
एक बाइक सवार को गंभीर चोट लगने से अन्यत्र के लिए रेफर
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र । थाना क्षेत्र के नेमना गाँव के पास गुरुवार की सुबह बीजपुर से बभनी की ओर जारही मैजिक पर लदी प्लाई उड़कर बीजपुर प्लांट में ड्यूटी जा रहे बाइक सवार पर जा गिरी । जिससे अनियंत्रित बाइक सवार दो लोग सड़क पर गिर गए जिसके कारण दोनो को चोटें आई हैं। राहगीरों की मदत से डायल 112 नम्बर मौके पर पहुँच कर दोनो घायलों को परियोजना के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ दोनो का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार रजमिलान निवासी राजेन्द्र पुत्र बंकटेश्वर 30 तथा पवन पुत्र अशरफी 29 वर्ष दोनो बाइक से परियोजना में डयूटी जा रहे थे कि इसी बीच सामने से आरही मैजिक पर से प्लाई उड़ कर दोनो बाइक सवार पर जा गिरी । खबर लिखे जाने तक मैजिक चालक दुर्घटना के बाद मौके से वाहन सहित फरार हो गया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि पुलिस वाहन व चालक कब्जे में ले लिया गया है घरवालों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है आगे की कार्रवाई की जाएगी