एक दिन के लिए छात्रा सृष्टि बनी प्रधानाध्यापक और छात्रा संचिता एसएमसी अध्यक्ष

एक दिन के लिए छात्रा सृष्टि बनी प्रधानाध्यापक और छात्रा संचिता एसएमसी अध्यक्ष
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय विंढमगंज में आज 1 दिन के लिए छात्रा सृष्टि बनी प्रधानाध्यापक और छात्रा संचिता एसएमसी अध्यक्ष मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आज कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय विंढमगंज में विशेष जागरूकता अभियान विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा संचालित किया गया इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं तथा बच्चों को सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु एक गोष्ठी विद्यालय में आयोजित की गई विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकमल यादव एवं श्रीमती अंजू रानी के पहल पर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा सृष्टि कुमारी कक्षा 8 को विद्यालय का प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया गया प्रभार मिलते ही सृष्टि कुमारी ने विद्यालय के कार्य प्रणाली को समझी सभी प्रकार के पंजियन के बारे में जानकारी प्राप्त की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित की गई विद्यालय में अधिकारियों के निरीक्षण पर उनके द्वारा विद्यालय का भौतिक सत्यापन भी कराया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल यादव ने मौजूद छात्र व छात्राओं के अलावा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु विशेष जागरूकता अभियान में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को अपने अधिकार व कानूनों की जानकारी हर हाल में रखना चाहिए मिशन शक्ति अभियान के तहत सरकार महिलाओं को उनके
सुरक्षा से संबंधित नंबर दिए गए हैं जिन पर आप फोन करके अपनी सुरक्षा कर सकती हैं इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजू रानी ने कहा कि महिला अपराध की जो भी शिकायतें हैं उनके लिए छात्र छात्राएं सरकार के द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर फोन करके तथा थाने पर खुले महिला सहायता केंद्र पर दर्ज करा सकते हैं यदि किसी भी तरह की घटना छात्राओं व महिलाओं के साथ घटित हो रही है या होने वाली है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को सूचना दे सकती हैं जिससे उन्हें न्याय तत्काल मिल सकता है साइबर क्राइम बाल विवाह दहेज प्रथा घरेलू हिंसा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा आत्म सुरक्षा लैंगिक समानता तथा बाल अधिकार पर भी हम सभी को जानकारी रखनी चाहिए अंत में सम्मान पत्र देकर शक्ति योध्दा के रूप में सम्मानित किया गया कोविड-19 के निर्देशन का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमती संजू देवी रजिया खातून शिक्षक विकास सिंह अनुराग तिवारी शालिनी कुमारी श्वेता जयसवाल संगीता पद्मावती देवी चंचला सहित दर्जनों छात्र और छात्राएं के साथ-साथ अभिभावकों महिलाएं उपस्थित थे