विद्यालय कायाकल्प न होने से क्षुब्ध ग्रामीण युवाओं ने किया प्रदर्शन

विद्यालय कायाकल्प न होने से क्षुब्ध ग्रामीण युवाओं ने किया प्रदर्शन
विभाग के खिलाफ नारेबाजी ,प्रधान सचिव सहित प्रधानाध्यापक पर लगाया लापरवाही का आरोप।
सोनभद्र्:: विकास खण्ड बभनी के प्राथमिक विद्यालय जुर्रा और उच्च प्राथमिक विद्यालय जुर्रा विद्यालयो का कायाकल्प होना था लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण विद्यालयों का कायाकल्प नही हो सका क्षुब्ध ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने प्रधान ,सचिव सहितविदःयालय के शिक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
विकास खण्ड बभनी के प्राथमिक विद्यालय जुर्रा और उच्च प्राथमिक विद्यालय जुर्रा कायकल्प योजना के बावजुद टुटे फर्श और मुलभुत सुविधाओं का विद्यालय मे टोटा है।जुर्रा के ग्रामीण युवाओ ने गुरुवार को विभाग के खिलाफ लापरवाही व मानको की अनदेखी का आरोप लगाया।ग्रामीण युवा राकेश कुमार,राजेश कुमार,मेहिलाल,करम सिह,रामनरेश,विजयकुमार,राजेंद्र कुमार,उमेश कुमार,मनोज कुमार,शिवसरन,शिवशंकर, देवेन्द्र ,परमानन्द ने जिलाधिकारी से माग की है कि विद्यालय कायाकल्प कराया जाए।ब्लाक के सभी विद्यालयो पर पानी की टंकी व बिजली वायरिंग का काम कराया जा रहा लेकिन जुर्रा प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयो मे शासन के फरमान को ठेगा दिखा कर विद्यालय कायाल्प के मानको की अनदेखी किया जा रहा है।ग्रामीणों ने जिला धिकारी व जिलाबेसिक शिक्षाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की माग की है।