हत्या का मामला::नवविवाहिता युवती की इलाज के दौरान मौत,मुकदमा दर्ज

हत्या का मामला::नवविवाहिता युवती की इलाज के दौरान मौत,मुकदमा दर्ज
कोन(जय दीप गुप्ता ब्यूरो)स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित अपने घर में सो रही 22 वर्षीय नवविवाहिता युवती के साथ वृहस्पतिवार को भोर में एक युवक ने घर में घुसकर दुर्व्यवहार की कोशिश की। मना करने पर आरोपी युवक ने युवती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया और भाग निकला। जिला अस्पताल में युवती की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया। बीएचयू ट्रामा सेंटर में देर शाम इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। इस मामले में पीड़िता के पिता की तरफ से थाने में एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता के पिता की तरफ से थाने में दी गई नामजद तहरीर में बताया गया है कि उनकी 22 वर्षीय बेटी बुधवार की रात घर में अकेले सो रही थी। इस बीच वृहस्पतिवार को भोर में रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी युवक घर में सो रही बेटी के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश करने लगा। दुर्व्यवहार से मना करने पर आरोपी युवक ने
उनकी बेटी पर धारदार हथियार से गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया। जब उनकी बेटी लहूलुहान हो गई तो आरोपी युवक वहां से भाग निकला। सुबह जब उनका पुत्र घर पहुंचा तो घर में खून से लथपथ पड़ी बेटी को देख सन्न रह गया। बेटी को वह आनन- फानन में कोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर दिया। जिला अस्पताल से युवती को बीएचयू रेफर कर दिया गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने भी मौके पर
पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता के पिता की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। आरोपी युवक के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं देर शाम थानाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान देर शाम युवती की मौत हो गई।