उत्तर प्रदेश
40 बाइकों का ई चालानऔर एक बाइक सीज

40 बाइकों का ई चालानऔर एक बाइक सीज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:गुरुवार की देर शाम पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की गई।इस दौरान कुल 40 बाइकों का ई चालान किया गया। साथ ही एक बाइक को सीज किया गया। घोरावल कोतवाली के एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि घोरावल नगर में जांच के दौरान 40 बाइकों का ई चालान किया गया है।हेलमेट न पहनने, मास्क न लगाए जाने और समुचित कागजातों के न होने पर उन सभी बाइकों का चालान किया गया।साथ ही एक बाइक को सीज कर दिया गया है। उन्होंने सभी बाइक सवारों को मास्क लगाने के लिए,हेलमेट पहनकर चलने की अपील की। और कहा कि जो बाइक सवार मास्क, हेलमेट लगाकर नही चलेगा, उसकी बाइक का ई चालान किया जाएगा। वाहनों की जांच मे इंस्पेक्टर क्राइम रमाकांत यादव, एसआई समरजीत यादव रहे।