उत्तर प्रदेश

*अपडेट::अमिला धाम दर्शन करने के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी,2 की मौत,24 लोग घायल*

*अपडेट::अमिला धाम दर्शन करने के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी,2 की मौत,24 लोग घायल*

सोनभद्र(जय दीप गुप्ता ब्यूरो) कोन थाना क्षेत्र स्थित अमिला धाम दर्शन करने के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी जिसमें कुल 24 लोग घायल हो गए, घायलों में दो की मौत हो गई जबकि 22 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है इन 22 लोगों में 14 लोग का इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि शेष लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घायलों के द्वारा यह बताया गया कि पन्नू गंज थाना क्षेत्र के कुरा कला गांव से यह लोग अमिला धाम मन्नत पूरा करने के लिए गए हुए थे कि अचानक चढ़ाई चढ़ते समय गाड़ी न्यूट्रल हो गई और खाई में जा गिरी। ट्रैक्टर ट्राली में कुल लगभग 35 लोग सवार थे सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया हालांकि इस मामले में सीएमएस का कहना है कि जिला अस्पताल में कुल 15 लोग लाए गए थे जिसमें एक ब्रांडेड है जबकि 14 लोगों का इलाज किया जा रहा है। घायलों में शैल कुमारी देवी 63 वर्ष, शारदा देवी 35 वर्ष, विजय कुमार 32 वर्ष, प्रबल सिंह 10 वर्ष, जीतू 12 वर्ष, कल्पना 35 वर्ष, रोहित रंजन सिंह 20 वर्ष, सोनिया देवी 35 वर्ष, पारसनाथ सिंह 65 वर्ष, चंद्रभान सिंह 30 वर्ष, आदित्य 11 वर्ष, किरण सिंह 30 वर्ष, दीपिका 26 वर्ष, सीता 8 वर्ष, अश्वनी सिंह 10 वर्ष, रेखा 35 वर्ष, आर्यन सिंह 12 वर्ष, निरंजन सिंह 30 वर्ष, वविता 32 वर्ष, उदल सिंह 35 वर्ष, अभय नारायण सिंह 19 वर्ष, चंद्रावती देवी 50 वर्ष, शिवपूजन 50 वर्ष, घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए पन्नू गंज थाना क्षेत्र के कुरा कला गांव से दर्शन पूजन व मन्नत पूरा करने के लिए कोन थाना क्षेत्र के अमिला धाम ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर लगभग 35 लोग जा रहे थे की चढ़ाई पर अचानक गाड़ी न्यूट्रल होने की वजह से खाई में जा गिरी जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस के द्वारा घायलों को जिला अस्पताल लाने के बाद जिला अस्पताल के स्टाफ के द्वारा न तो घायलों को अस्पताल में ले जाने के लिए बाहर आए और ना ही स्टाफ के द्वारा स्ट्रेचर की व्यवस्था की गई अधिकांश पर घायलों को परिजन उठाकर किसी तरह अस्पताल के अंदर ले गए।

अमिला धाम की चढ़ाई खतरनाक होने के साथ-साथ सड़क की भी स्थिति काफी खतरनाक है और प्रतिवर्ष यहां इस तरह की बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं बावजूद इसके ना तो सड़कों की मरम्मत हो पा रही है और ना ही प्रशासन की तरफ से वहां ऐसी कोई व्यवस्था है कि लोगों को उस चढ़ाई पर साधन लेकर जाने से रोका जा सके लोगों के लिए चढ़ाई से पूर्व ही किसी सुरक्षित जगह पर साधन को रोकने और पैदल पहाड़ पर जाकर दर्शन करने की व्यवस्था अभी तक प्रशासन की तरफ से नहीं की जा सकी है।

इस मामले में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रेम बहादुर गौतम ने बताया कि जिला अस्पताल में कुल 15 लोग घायल अवस्था में लाए गए जिसमें एक महिला को मृत अवस्था में लाया गया शेष सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button