ड्यूटी में मिली चूक तो होगी संबंधित पर कार्रवाई :एसपी

ड्यूटी में मिली चूक तो होगी संबंधित पर कार्रवाई :एसपी
सोनभद्र:रावट्सगंज नगर के शीतला चौक पर एसपी आशीष श्रीवास्तव द्वारा बारावफात पर्व पर जाना सुरक्षा व्यवस्था का हाल दिए संबंधितओं को दिशा निर्देश। वही एसपी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस व पीएसी के सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद वरावफात पर्व को लेकर शुक्रवार को एसपी आशीष श्रीवास्तव ने नगर भ्रमण कर जानी सुरक्षा व्यवस्था का हा वही ड्यूटी पर ना दिखने वाले संबंधित ओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को दिए दिशा निर्देश एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सभी थाना चौकियों को निर्देशित किया गया है कि वरावफात पर्व को लेकर अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों व चट्टी चौराहों पर गश्त ड्यूटी मुस्तैद रखें अगर किसी प्रकार से किसी की शिकायत मिली तो संबंधितो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सदर एसडीएम डॉक्टर के एस पांडेय व सिटी राज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी सेक्टर व ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की जांच पड़ताल की गई वही सिटी सीओ ने संवेदनशील इला के जैसे शीतला चौक ,पूर्व मोहाल, सब्जी मंडी, नई बस्ती सहित कई स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित ओं को दिए दिशा निर्देश इस दौरान सदर एसडीएम डॉक्टर के एस पांडेय ने बताया कि वरावफात का पर्व शांति पूर्वक अपने घरों में मनाया जाए वही सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए मार्क्स व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया इस मौके पर एसपी वाचक स्पेक्टर सुरेश कुमार मिश्रा ,प्रभारी निरीक्षक अंजनी राय ,क्राइम ब्रांच स्पेक्टर सी पी पांडेय, कस्बा चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह, महिला थाना प्रभारी संतु सरोज, महिला एसआई शिवानी मिश्रा ,एसआई प्रेम शंकर मिश्र ,अशोक यादव ,जय प्रकाश शर्मा सहित अन्य फोर्स मौजूद रही।