उत्तर प्रदेश

दुद्धी में मुस्लिम बंधुओ ने शांतिपूर्ण ढंग से मनाया ईदुल मिलादुन्नबी का पर्व

दुद्धी में मुस्लिम बंधुओ ने शांतिपूर्ण ढंग से मनाया ईदुल मिलादुन्नबी का पर्व

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:कोविड को देखते हुए ईदुल मीलादुन्नबी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया,जुलूस का कार्यक्रम मुस्लिम बंधुओ ने कोविड को देखते हुए सम्पन्न नहीं किया,अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सेक्रेटरी फ़तेह मुहम्मद खान ने बताया कि COVID-19 को देखते हुए इस वर्ष जुलूस का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और कमेटी ने दुद्धी व इसके आसपास के कमेटियों से यह अपील किया था कि जुलूस नहीं निकाला जाए|उन्होंने कहा कि कोरोना जिस तरह से तेजी के साथ जनपद सोनभद्र में अपना पैर पसार रहा है यह खतरे कि घंटी है इस वक़्त हम लोगों को और सजग रहने कि ज़रुरत है |इसीलिए एहतीयाहत के तौर पर आज जलूस निकालने के लिए कमेटी ने मनाही कर दी जिसका आज शत प्रतिशत पालन हुआ | आज मुस्लिम बंधुओ ने अपने घरों में इबादत, कुरानख्वानी,दुरूदो सलाम की महफ़िल सजाया और मुसीबत की इस घड़ी में प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के बताये गये सिद्धांतो पर अमल करते हुए समाज में आपसी भाईचारे का सन्देश दिया|
उधर त्यौहार में किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना हो इसके लिए एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह , एडिश्नल एसपी डॉ राजीव कुमार सिंह ने दुद्धी पहुँचकर जायजा लिया और आवश्यक दिशानिर्देश संबंधितों को दिए, त्यौहार में कही भी किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव दूर दराज के क्षेत्रों में निगहबानी करते रहें,वहीं प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह क़स्बे में चक्रमण करते रहें, त्यौहार में कोई खलल ना हो इसको लेकर जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात रहें|हाथीनाला एसओ सूर्यभान समेत दो इंस्पेक्टर मुख्यालय से मय फोर्स व एक प्लाटून पीएसी क़स्बे में ड्यूटी स्थल पर ड्यूटी करते रहें व कुछ जवान लगातार चक्रमण करते रहें 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button