लोको कॉलोनी जाने वाले सड़क का यह हाल है यह रेलवे कॉलोनी का विकास

लोको कॉलोनी जाने वाले सड़क का यह हाल है यह रेलवे कॉलोनी का विकास
डीटीएम ऑफिस के सामने रेलवे रेलवे कॉलोनी के सड़क का क्या हाल है रेल अधिकारी मूकदर्शक बने हैं
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)राजमार्ग मुख्य सड़क पर स्थिति रविंद्र गोयल के घर के बगल से लोको कॉलोनी का मुख्य सड़क हैं लेकिन इन दिनों कुछ महीनों से रेलवे के ठेकेदार बड़े भारी वाहन हाईवा कॉलोनी में
जाने से पुलिया व सड़क अत्यंत खराब दयनीय स्थिति में आ गया है जिसके कारण कभी भी रेलवे कॉलोनी के स्टाफ और उनके परिजन रात्रि के समय अंधेरे में गिर सकते हैं और कोई भी अनहोनी दुर्घटना हो सकती है
एक रेलकर्मी ने अपना नाम नहीं लिखने के सर्त पर बताया कि आई ओ डब्ल्यू ने इनको पुराना डिस्मेंटल क्वार्टर गोदाम के लिए दे रखा है जिसके कारण इन भारी वाहनों का आना-जाना बदस्तूर जारी है और उन्होंने बताया कि यदि कोई रेलकर्मी इनके इस कार्यों का विरोध करता है तो उच्च अधिकारियों से मिलकर इन लोगों द्वारा उस कर्मचारी का यहां से ट्रांसफर करा देते हैं जिससे कोई भी कर्मी खुलकर विरोध करने या बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन कोई भी बाइक सवार या अन्य रेलकर्मी या
उसके परिजन इस टूटे हुए पुलिया में गिरकर चोटिल हो सकते हैं इसलिए समय रहते रेलवे अधिकारियों को इस पर ध्यान देते हुए टूटी पुलिया का तत्काल निर्माण कराना अत्यंत आवश्यक होगा जिससे कि भविष्य में किसी तरह की कोई दुर्घटना ना हो और रेलकर्मी उनके परिजनों की जान माल की सुरक्षा हो सके