उत्तर प्रदेश

युवा कांग्रेस ने सोन पंप पर मनाया आयरन लेडी स्व0 इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि

युवा कांग्रेस ने सोन पंप पर मनाया आयरन लेडी स्व0 इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि-
1- जिले के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कांग्रेस की थी
2-आदिवासियों/किसानों/दलितों की लड़ाई मैं सबसे पहले सामने आई इंदिरा गांधी
3- देश/दुनिया आयरन लेडी के नाम से जानती थी इंदिरा गांधी जी को

सोनभद्र:: भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र ने सोन पंप पर जाकर वहां देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री रही स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की 36वी0 पुण्यतिथि मनाई । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) की अध्यक्षता में युवाओं ने आयरन लेडी को याद किया ,आशू दुबे ने कहा कि 31 साल पहले पूरे सोनभद्र का विकास अगर देखा जाए तो कांग्रेस द्वारा किए गए कार्य को इस जिले में चारों तरफ देखा जा सकता है, उसके बाद गैर कांग्रेसी सरकारों ने कांग्रेसी द्वारा रचित व्यवस्था को बेचने एवं खराब करने का काम किया, आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का पुण्यतिथि सोन पम्प मनाने का मुख्य उद्देश्य था कांग्रेस द्वारा निर्मित योजनाओं, परियोजनाओं ,बांधों, नहरों का निर्माण आम जनमानस के हित के लिए होता था हमारे जनपद में बना रिहंद डैम जो विश्व विख्यात है उसका भी उद्घाटन पूर्व- प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने ही किया था ।
जिसके पीछे एक बड़ी सोच थी यह जनपद जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आदिवासी, दलित, पिछड़े लोगो के नाम से जाना जाता था और इन सबके साथ ही किसानों, आम जनमानस ,सब को साथ लेकर चलने का काम कांग्रेस पार्टी का था । इस पंप को बनाने के पीछे एक सोच थी, जो सोन नदी का पानी था, घाघर से सटा हुआ , अगर इसका पानी मुख्यालय तक पहुंचेगा तो सबको बहुत राहत मिलेगी , इसीलिए इसके साथ बड़ी नहर का निर्माण भी पंप के साथ किया गया,जिससे आम जनमानस जो राबर्ट्सगंज के इर्द-गिर्द 20 किलोमीटर के दायरे में रहता है उसको कृषि के साथ ही पीने की पानी की भी समस्या नहीं होगी, इसकी समस्या हमें आए दिन गर्मियों में हो जाया करती है, पंप की मौजूदा स्थिति यह है कि जीर्ण/सीर्ण व्यवस्था में पंप को चलाया जा रहा है जो स्थानीय लोगों से पूछने पर पता चला कि 3 ही पाइपलाइन चल रही है। जिस मूल व्यवस्था जो आम जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने सजाया/सवोर था, इस पर कोई व्यक्ति बात करने और काम करने को तैयार नहीं हैं। आज युवा कांग्रेस यहां पर पुण्यतिथि मना कर पूरे जनपद को यह बताना भी चाहता है कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस की व्यवस्थित व्यवस्था करने का था, जो विगत 31 सालों के बीच रही गैर कांग्रेसी सरकारों ने कभी नहीं सोचा । आशू दुबे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का कहना था कि
“यदि देश की सेवा करते हुए मेरी मृत्यु भी हो जाये तो मुझे इसका गर्व होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे खून का एक-एक कतरा राष्ट्र के विकास में योगदान और इसे
सुदृढ़ और उर्जावान बनाएगा।“
इस तरह की सोच और विचार हमारे पूर्व के नेताओं के हुआ करते थे । कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि आयरन लेडी का नाम उनका ऐसे नहीं हुआ उनका दृढ़ निश्चय और सही दिशा में कदम उठाना ,निर्णय लेना देख कर ही उन्हें आयरन लेडी के नाम से नवाजा गया था ,दलितों /आदिवासियों के बहुत करीब थी और उनकी

लड़ाई लड़ने का भी काम किया । युवा कांग्रेसी उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए अंत में आशु दुबे ने कहा कि आज मौजूदा स्थिति में इंदिरा गांधी के रूप में हमें अपने नेता प्रियंका गांधी जी (राष्ट्रीय महासचिव/ प्रभारी उत्तर प्रदेश ) मिली है जो हर दलित,आदिवासी, किसान, युवा, बेरोजगार, आम जनमानस ,सब की लड़ाई लड़ने एवं उनके हक अधिकारों को दिलाने के लिए हमेसा मौजूद रहती हैं । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस रॉबर्ट्सगंज विधानसभा महासचिव अंशु मधेसिया ,नगर महासचिव रजत सोनी, कर्मा ब्लाक महासचिव रमेश कुमार, अनिल चौबे ,गौतम आनंद,शिवानंद पांडेय,रवि कस्यप रहे 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button