रेनूसागर मे गोवर्धन पूजा सीमित की गई बैठक

वली अहमद सिद्दीकी,
सोनभद्र जिला रेनुसागर मे गोवर्धन पूजा जगह जगह बड़े धूम धाम से मनाया जाता है जो दिवाली के बाद आता है और समिति के लोग पहले से ही उसकी तैयारी शुरू कर देते जो आज गोवर्धन पूजा समिति रेनूसागर की बैठक आज शीतला माता मंदिर आरा खटाल पर संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर एवं आगामी पूजा के संदर्भ में विचार विमर्श हुआ। पूजा के संदर्भ में अंतिम निर्णय अगली मीटिं ग में होगा । साथ ही मंदिर निर्माण के संदर्भ में ही लोगों ने विचार मंथन किया और आर्थिक सहयोग के लिए जन तक पहुंचने के लिए संकल्पित हुए। बैठक शुरू होने से पहले गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष एल पी यादव जी की असामयिक मृत्यु के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया तथा नए अध्यक्ष के लिए विभिन्न नामों पर विचार किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों में हरिहर यादव विश्वनाथ यादव राजेश यादव अरुण यादव श्री भगवान सरोज हाकिम कृष्णा निराला जय नाथ हरिहर हरीनाथ अरुण और साधु मंगेश यादव श्री यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे