भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रों मे किया गया मास्क व पत्रक वितरण
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रों मे किया गया मास्क व पत्रक वितरण
बभनी(अजीत पांडेय)सोनभद्र: बभनी विकास खण्ड के अन्तर्गत आज दिन सोमवार को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चहूमूखी विकास को लेकर उनके कार्यकाल मे हुए विकास कार्यों का ब्यौरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे द्वारा गांव गांव मे अपने सहयोगियों द्वारा मास्क व पत्रक का वितरण किया गया
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों का ब्यौरा क्षेत्र के गरीब लोगों मे और उनकी योजनाओं की जानकारी धरातल पर पहुंची है । एक विचार धारा सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर और सबका विश्वास
प्रमुख रुप से शामिल है इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष बभनी प्रमोद कुमार दुबे .मण्डल महामंत्री लालकेश कुशवाहा .मण्डल उपाध्यक्ष शिव प्रसाद .मण्डल उपाध्यक्ष भूवनेश्वर गुप्ता . पूर्व मण्डल अध्यक्ष भास्कर चतुर्वेदी व भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम पाण्डेय उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पचास मास्क छोटे छोटे होटलो मे व पत्रक का वितरण किया गया ।