उत्तर प्रदेशसोनभद्र
ब्रेकिंग न्यूज:- हाथियों के झुण्ड ने बारह वर्षीय बच्चे को कुचला ,मौत

दीनदयाल पांडेय
ब्रेकिंग न्यूज:-
हाथियों के झुण्ड ने बारह वर्षीय बच्चे को कुचला ,मौत
बभनी ।छत्तीसगढ़ से भटक कर आए हाथियों के झुण्ड ने बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना गाव में रविवार की रात अचानक जंगलों से निकल कर गाव मे घुस गयी और एक बारह वर्षीय बच्चे को कुचल कर मार दिया।
सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना गांव में एक व्यक्ति नया घर बना रहा था पिता पुत्र बाहर बेफिक्र सो रहे थे कि अचानक हाथियों का झुण्ड वहा पहुंच गया।और पिता को सुड से उठाकर कुछ दुर फेक दिया।बगल के चारपाई पर सो रहे एक बारह वर्षीय बच्चे को हाथियों ने कुचलकर मार दिए बच्चे की घटना स्थल पर ही मौके पर मौत हो गई है।सीमावर्ती गाव मे ग्रामीणों को अलर्ट न करने के कारण हादसा हो गया।