ओबरा डिग्री कालेज के छात्र नेताओं ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन।

ओबरा डिग्री कालेज के छात्र नेताओं ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन।
ओबरा(अशोक कन्नौजिया)राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभी लगातार काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है जिसमे अनेकों छात्र छात्राएं निरन्तर कालेज पे उपस्थित रह रहे है और इसी क्रम में किसी छात्रा द्वारा सूचना मिलने पर की कालेज मे उपस्थित छात्राओं के शौचालय का दरवाजा टूट हुआ है जिससे कि छात्राओं को बहोत परेशानी हो रही है जिसकी खबर छात्र नेता मनोज कुमार मिश्रा (वाणिज्य संकाय अध्यक्ष) और राहुल कुमार पाण्डेय (पूर्व कला संकाय अध्यक्ष) को प्राप्त हुई और तत्काल दोनों छात्र नेताओं ने प्राचार्य महोदय श्री प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंप इस परेशानी से अवगत कराया और छात्र नेता मनोज कुमार मिश्रा और राहुल कुमार पाण्डेय ने बताया के महिलाओं/छात्राओं के शौचालय का दरवाजा सड़कर टूट गया हैं और जगह जगह से छिद्र हो गए हैं एवं छात्रों के प्रसाधन में कुण्डी नहीं हैं और महाविद्यालय में काउंसलिंग की प्रक्रिया निरन्तर चल रही हैं जिस से छात्र-छात्राओं को असुविधा हो रहीं है।छात्र नेताओं ने प्राचार्य से निवेदन किया कि छात्र-छात्राओं के असुविधा को देखते हुए महिला प्रसाधन में दरवाजा बदलवाने की एवं पुरूष प्रसाधन में कुण्डी लगवाने की कृपा करें।
इसी क्रम में प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार नें भी इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल इससे जुड़े कर्मचारी को त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिए और छात्र नेताओं को आश्वासन दिया के जल्द से जल्द उचित कार्य हो जाएगा।इसी क्रम में छात्र नेता रामबली यादव,जुबेर अहमद,अक्षय पाण्डेय,अनुभव सिंह,वैभव सिंह आदि उपस्थित रहे।