29 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या की,

वली अहमद सिद्दीकी/ विक्की,,
सोनभद्र, अनपरा थाना क्षेत्र के ककरी में फांसी लगाकर दी जान,
आज दिनांक 2/11/20 को ककरी आवासीय परिसर अनपरा में रुबी वर्मा पत्नी स्व. कुमार सौरभ नि. B 22 उम्र 29 वर्ष ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। लगभग एक वर्ष पूर्व दिनांक 14.11.2019 को मृतका के पति की मृत्यु बिमारी से हो गरी थी। और मृतका ने एक सुसाईड नोट भी छोड़ा है। जिसमे अपने पति के बारे में जिक्र किया है कि वह उससे बेहद प्यार करती थी और वह डिप्रेशन का शिकार होकर आज अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली उस समय मृतका के सास ससुर दोनों अपने-अपने विद्यालय गए थे और दोपहर लगभग जब 2:00 बजे मृतका की सास घर पर आई कुछ देर बाद अपने बहू के कमरे के दरवाजे को धक्का देकर खोला तो देखा कि उनकी बहू ने फांसी लगा ली है मौके पर पुलिस को सूचना मिलने पर आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जा रही है