उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग : धान की थ्रेसिंग के दौरान खलियान में लगी आग, फसल जलकर राख

ब्रेकिंग : धान की थ्रेसिंग के दौरान खलियान में लगी आग, फसल जलकर राख
कोन(जय दीप गुप्ता ब्यूरो) धान की थ्रेसिंग के दौरान खलियान में लगी आग
– हादसे में ट्रैक्टर, थ्रेशर समेत फसल जल कर खाक
– बागेसोती निवासी मु.उस्मान समेत चार भाइयों के खलिहान में हो रही थी धान की मड़ाई
– करीब 17 बीघे की फसल जलने की मिल रही है सूचना
– ग्रामीणों के बहुत प्रयास के बाद भी नहीं बुझ सकी आग
– बागेसोती चौकी की पुलिस मौके पर
– कोन थाना क्षेत्र के बागेसोती गांव की घटना