उत्तर प्रदेश
डाला बनवासी पीजी कॉलेज में चतुर्थ सेमेस्टर के प्रयोगात्मक परीक्षा 7 नवंबर को होगी

डाला बनवासी पीजी कॉलेज में चतुर्थ सेमेस्टर के प्रयोगात्मक परीक्षा 7 नवंबर को होगी
डाला(संवाददाता काजल पासवान)डाला स्थानीय वनवासी पीजी कालेज में एम.ए.चतुर्थ सेमेस्टर गृह विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा 6 नवम्बर को प्रात:7 बजे से व एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर हिन्दी विषय की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा 7 नवम्बर को अपराहृन 1 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है।
जिसकी जानकारी देते पीo जीo कालेज की प्राचार्या डाo कंचन पाण्डेय बताया कि समस्त छात्र-छात्राए कालेज में समय से उपस्थित होकर परीक्षा में समिलित हो।