दीपावली हम स्वदेशी अपनाएंगे वह मार्क्स जरूर लगाएंगे

दीपावली हम स्वदेशी अपनाएंगे वह मार्क्स जरूर लगाएंगे
सोनभद्र(हाजी सलीम हुसेन)बुधवार को साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग सजौर परिसर में दीपावली से पूर्व छात्र छात्राओं ने शपथ लेकर चाइना सामान का उपयोग ना करने को लिया संकल्प लिया वही कोविड-19 को देखते हुए साफ-सफाई व उचित दूरी मार्क्स जरूरी को लेकर जागरूक करने को बच्चों को शपथ दिलाई गई वही संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह व प्रिंसिपल डॉक्टर गोपी डी ने साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग सजौर में सभी छात्र छात्राओं सहित अध्यापकों व स्टाफ फार्मासिस्ट, तथा अन्य कर्मचारियों ने यह शपथ लिया कि आज से हम सभी लोग चीन से निर्मित ,चाहे वह किसी प्रकार की सामग्री हो ,उसका उपयोग नहीं करेंगे । उसका बहिष्कार करेंगे !अपने कर्मचारियों को जागरूक करते हुए प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह ने बताया कि चीन द्वारा निर्मित सामान का प्रयोग करके हम चीन को आर्थिक रूप से काफी मजबूत कर रहे हैं । हम सभी लोगों को अपने देश में निर्मित सामान का प्रयोग करना चाहिए, जिससे अपने देश की आर्थिक स्थिति अच्छी रहे । इस दीपावली हम देेसी यूज करते हुए अपने को हार भाइयों केे हाथों दीपक जलाएंगे व अपने हाथों सेेेेेे बनाकर मिठाई खाएंगे और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाएंगे ।साईं हॉस्पिटल एंड इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी की प्रधानाचार्य सुचिता मिश्रा ने बताया कि चीन हमारे देश के साथ गद्दारी कर रहा है । देश की सीमाओं पर धोखे से आक्रमण करके हमारे सैनिकों की हत्या की जा रही है तथा सीमा के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है । चीन हमारे देश के साथ , सीमाओं का उल्लंघन कर कर रहा है ऐसी स्थिति में हम सभी को चीन से निर्मित सामग्री का उपयोग नहीं करना चाहिए , जिससे चीन का आर्थिक स्थिति कमजोर होगी । वहीं दिव्या पांडे ने बताया कि
सरकार को चेताया कि आम जनता झोला लेकर चीन सामान खरीदने नहीं जाती। सरकार को चीन से सभी प्रकार के आयात बंद कर देना चाहिए । जब सरकार किसी प्रकार की सामग्री खरीदने का आदेश नहीं देगी , वह हमारे देश में कैसे आएगी ।
सबसे पहले सरकार से हम लोगों की विनती है, कि चीन की समस्त सामग्री का आयात तत्काल बंद कर दे , तथा जो सामग्री भारत में आयात हो चुकी है उसको भी नष्ट कर दिया जाए और सभी से निवेदन है की आयात की गई सामान को ना जलाया जाए और ना ही नष्ट किया जाए उसका पूरा उपयोग किया जाए । आगे किसी प्रकार का सामान का आयात न किया जाए । इस मौके पर सवीथा जीआर, करिश्मा, प्रियंका ,रागिनी ,दिव्यांशी ,उदय, नागेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, राजन कुमार सोनी वह छात्राएं काजल ,परवीन, मोनाली, स्वाति , स्मिता सहित आदि लोग मौजूद रहे।