उत्तर प्रदेश

विभिन्न मांगों के समर्थन में जिला ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट जोरदार प्रदर्शन किया

विभिन्न मांगों के समर्थन में जिला ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट जोरदार प्रदर्शन किया

सोनभद्र(हाजी सलीम हुसैन)इंटक,सीटू, बीएमएस और खेत मजदूर ने संयुक्त रूप से वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया।
जहां घंटों जद्दोजहद के बाद जिलाधिकारी ने संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की । यह वार्ता लगभग आधे घंटे तक चली, जहां नेताओं कहा कि जिले के कल कारखानों में श्रम कानून के अनुपालन में हिला हवाली की जा रही है, रेनुसागर में बेगुनाह संविदा मजदूरों पर तमाम तरह से मुकदमे लगा कर नौकरी से निकाल दिया गया तथा ओबरा, डाला एवं अन्य सभी कारखानों के मजदूरों को श्रम कानून के अंतर्गत मजदूरी का समय से भुगतान , वेतन पर्ची , नियुक्ति पत्र न दिए जाने बोनस,ईपीएफ का समुचित रखरखाव तथा अन्य सुविधाओं पर आज भी सवाल बना हुआ है जिससे जनपद के औद्योगिक मजदूरों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद केसरी एवं कस्बों के दुकानों पर कार्य कर रहे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी कार्य के घंटे सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराए जाने कारखानों के समीप गांव के सड़क पानी चिकित्सा स्कूल आदि की व्यवस्था और सीएसआर एवं ऐप ऐप के माध्यम से कराया जाए जनपद के उद्योगों में जनपद के निवासियों को 60% अनिवार्य रूप से रोजगार दिए जाए इसके साथ ही जनपद के समस्त उद्योगों में स्थाई प्रकृति के कार्यों कार्यरत संविदा मजदूरों को स्थाई कर्मचारियों की भांति वेतन एवं सुविधाएं दी जाना चाहिए श्रम कानूनों का मुस्तैदी से पालन कराया जाए। स्कीम वर्कर आंगनवाड़ी ,आशा ,एमडीएम की दाइओं को सम्मानजनक वेतन दिए जाने आज की समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रशासन से वार्ता में अपील किया गया नेताओं ने कहा कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए अन्यथा जनपद में बड़े पैमाने पर संगठित असंगठित मजदूर एकजुट होकर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। वही मजदूरों के इस आंदोलन में समर्थन देते हुए उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में इस आंदोलन भारी संख्या में भागीदारी की खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव आरके शर्मा ने कहा कि आज हम जनपद के संगठित असंगठित मजदूरों के हित में जिला प्रशासन को जताने आए हैं कि जनपद की जो जटिल समस्याएं हैं उसका जल्द ही समाधान नहीं किया जाता तो जनपद के सभी संगठित असंगठित मजदूर एकजुटता के साथ किसी भी बड़े आंदोलन को करने के लिए बाध्य होंगे उन्होंने कहा कि जनपद में अनुसूचित जाति जनजाति वह महिलाओं पर वन विभाग द्वारा किए जा रहे शोषण उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाई जाए असंगठित व खनन मजदूरों के क्षेत्र को देखते हुए जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर ईएसआई अस्पताल स्थापित किए जाएं खनन क्षेत्र में हो रहे जेसीबी पोकलेन जैसी मशीनों के उपयोग पर तत्काल रोक लगाई जाए और मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाए खनन क्षेत्र के मजदूरों को पहचान पत्र दुर्घटना बीमा चिकित्सा शुद्ध पेयजल तथा मजदूरों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जनपद में सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए और दलालों के माध्यम से सरकारी धन के हो रहे बंदरबांट की जांच कराई जाए मनरेगा कानून के सभी प्रावधानों को पूरी इमानदारी एवं कढ़ाई के साथ लागू करवाया जाए जॉब कार्ड धारकों वर्ष में 200 दिन का काम वह प्रतिदिन ₹500 न्यूनतम मजदूरी देना सुनिश्चित किए जाए जनपद के किसानों व क्षेत्रों की विकट समस्या को देखते हुए समुचित बिजली आपूर्ति और जनपद के नहरों/बंधों का विस्तारीकरण किया जाए जिससे किसानों के खेत के टेल तक पानी आसानी से पहुंच जाए और क्रय विक्रय केंद्रों पर हो रहे दलाली व भ्रष्टाचार पर तत्काल अंकुश लगाया जाए इसके साथ ही जनपद में उच्च शिक्षा के लिए एक अदद केंद्रीय कैमूर विश्वविद्यालय और बेहतर चिकित्सा के लिए एम्स जैसे संस्थान की जल्द स्थापना कराई जाए । जनपद सोनभद्र में वनाधिकार व आदिवासी मान्यता कानून का मुस्तैदी से पालन कराया जाए ।खेत मजदूरों और आदिवासियों के पारंपरिक संसाधन जल जंगल जमीन को वापस किया जाए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एटा के जिलाध्यक्ष एवं श्रमिक महासंघ के संयोजक कामरेड लल्लन राय जी ने किया श्रमिक महासंघ के नेता इंटर के प्रांतीय महामंत्री हरेंद्र पांडे इंटक के जिला अध्यक्ष हर देवनारायण तीरथ तिवारी बी एम एस के वी डी विश्वकर्मा राम प्रकाश पांडे मनोज सिंह आरपी गुप्ता अशोक उपाध्याय सीटू के जिला अध्यक्ष अवध राज सिंह लालचंद एचएमएस के अशोक पांडे बिजली कर्मचारी के नेता अजय कुमार सिंह पशुपतिनाथ विश्वकर्मा ठेका मजदूर के नेता सुरेंद्र पाल के साथ-साथ सैकड़ों की तादात में कल कारखानों के

मजदूर और ग्रामीण खेतिहर मनरेगा और खनन से जुड़े मजदूर उपस्थित रहे। जहां प्रमुख रूप से मोहम्मद हनीफ शंकर कॉल एडवोकेट अशोक कुमार कनौजिया शमीम अख्तर अमरनाथ सूर्य चंदन प्रसाद पासवान बसावन गुप्ता केदार श्रीवास्तव जैसे तमाम कार्यकर्ता अपने-अपने झंडा बैनर के साथ मजबूती के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button