उत्तर प्रदेश

 सपा की मासिक बैठक संपन्न

 सपा की मासिक बैठक संपन्न

सोनभद्र(वली अहमद सिद्दीकी)मासिक बैठक में भाजपा ,बसपा छोड़ सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माननीय श्री अखिलेश यादव जी की नीतियों में आस्था रखते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया l स.पा. जिला अध्यक्ष विजय यादव ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया l बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक एक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी का रीड होता हैl इसलिए समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जी जान से लग कर विधानसभा, स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए घर घर जाकर एक-एक वोटरों से मिलकर जिनका नाम वोटर लिस्ट में छूटा हो उनका नाम बढ़ाने का काम करें और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें l जब हमारा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता यह कार्य कर लेगा तो समझिए की समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक पाएगा l क्योंकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने नौजवानों, किसानों, व्यापारियों, मजदूरों, शिक्षकों एवं आम जनता के लिए अपने सरकार में जो ऐतिहासिक कार्य किया है l वह कार्य कोई सरकार नहीं कर पाई l इस समय भाजपा सरकार केवल देश एवं प्रदेश को लूटने का काम कर रही है l भाजपा सरकार की सच्चाई को आम जनता भली-भांति समझ चुकी है l आगामी चुनाव में आम जनता भाजपा को करारा जवाब देगी l बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहां कि भाजपा सरकार केवल पूजी पतियों की सरकार है l भाजपा सरकार उन्हें ही बढ़ावा दे रही है l भाजपा सरकार में जितना गरीबों ,श्रमिकों किसानों व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है l आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई l भाजपा बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का नेतृत्व करने वाला रोशन खान सुनील सिंह डॉ प्रशांत सिंह अशोक पटेल सुजीत कुमार मौर्य कांता भारती इंद्रदेव भारती सनी सिंह आशीष तिवारी दीपक विश्वकर्मा बदरे आलम अबरार हुसैन रामप्यारे सिंह पटेल आकाश गिरी शंकर दयाल बैसवार के नेतृत्व में भाजपा बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया l बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद सईद कुरेशी राम निहोर यादव रामप्यारे सिंह पटेल रमेश सिंह यादव निर्मल चेरो अनिल यादव सदर अध्यक्ष अशोक पटेल संजय यादव विजय शंकर जयसवाल श्याम बिहारी यादव अनिल प्रधान महफूज आलम खान सुरेश कुशवाहा ओमप्रकाश त्रिपाठी कामरान खान बाबूलाल यादव कुमारी मंदाकिनी पांडे त्रिपुरारी गौड़ राजेश विश्वकर्मा बुद्धि नारायण यादव अनवर कुरैशी कमलापति मौर्य लक्ष्मण चंद्रवंशी प्रमोद यादव बबलू परमेश्वर यादव आमिल बेग राम सेवक यादव प्रदीप कनोजिया कृपा शंकर चौहान दिनेश अग्रहरि रत्नेश शुक्ला सुनील पवार

राजनारायण भारती अरविंद गौड़ राजनाथ यादव कुशल सिंह विपिन कश्यप वीरेंद्र यादव मंगल जयसवाल सिपाही को सुनील कुमार बिंद मुकेश यादव शंभू गौड़ नंदकुमार खरवार जितेंद्र बिहार बाबु हाशमी जगत पटेल सूरज चौरसिया रविंद्र यादव विजय अग्रहरी कुलदीप यादव लल्लू भारती मीना विश्वकर्मा रंजन पांडे राजेश यादव साहिल सोनकर दयाराम मौर्य आदि लोगों ने संबोधित किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button