*नशे मे धुत बाईक सवार ने सवारी उतारते समय आटो चालक को मारी टक्कर,हालत नाजुक।*

*नशे मे धुत बाईक सवार ने सवारी उतारते समय आटो चालक को मारी टक्कर,हालत नाजुक।*
-आटो चालक के साथ बाईक चालक भी हुआ गंभीर रूप से जख्मी।
-चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी के करगरा मोड की घटना।
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग मारकुंडी के करगरा मोड पर सवारी उतारते समय नशे मे धुत बाइक सवार द्वारा आटो चालक को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे मे आटो चालक को सर मे गंभीर चोटे आने से जख्मी हो गया।इस हादसे मे बाइक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जब की बाईक के पिछे बैठें युवक को मामूली चोटें आ गयी है।स्थानिय लोगों के सहयोग से गुरमा चौकी पुलिस द्वारा सभी को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक चोपन थाना
क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के लालगंज टोले के रहने वाला आटो चालक सुजित भारती पुत्र छोटेलाल मारकुंडी के करगरा मोड पर गुरूवार के दोपहर तकरीबन1बजे सवारी उतार रहा था की उसी समय चोपन की तरफ जा रहे नशे मे धुत बाईक ने सुजित को ज़ोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे मे बाईक सवार रत्नराज पुत्र लक्ष्मण
निवासी पुसौली थाना रार्बटसगज को भी सर व पैर मे गंभीर चोटें आ जाने से जख्मी हो गया।जब एक बाईक सवार नितेश पुत्र लालमनी निवासी चुर्क मामूली रूप से जख्मी हो गया।सभी घायलों को स्थानीय लोगों के मदत से गुरमा चौकी पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया है।जहाँआटो चालक सुजित को हालत नाजुक बताते हुये वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया है।