उत्तर प्रदेश
-ब्रेकिंग::जनपद से दो पुलिस कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृति दी गयी

-ब्रेकिंग::जनपद से दो पुलिस कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृति दी गयी
1- उ0नि0 लेखा मोहनलाल पटेल -:पी.एन.ओ.-932220019 जो वर्तमान समय में पुलिस कार्यालय के आंकित शाखा में नियुक्त है, इनके विरुध्द जनपद हमीरपुर में 409 भादवि का अभियोग पंजीकृत होने व 04 परिनिन्दा होने के कारण अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी है ।
2- आरक्षी नरेन्द्र प्रताप सिंह, पी.एन.ओं. 822160050 जो वर्तमान समय में चौकी डाला पर नियुक्त है। इनके विरुध्द जी.आर.पी कानपुर में 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत होने व वर्ष 2006 में 01 वर्ष की वेतन वृद्धि रोके जाने तथा 5 परिनिन्दा प्रविष्टि होने के कारण अनिवार्य सेवानिवृति दी गयी है ।