आगामी छठ महापर्व को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि ने छठ घाट का किया निरीक्षण

आगामी छठ महापर्व को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि ने छठ घाट का किया निरीक्षण
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र सोन नदी के छठ घाट पर आगामी छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उष्मान अली और अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र सिंह ने छठ घाट का निरीक्षण किया तथा छठ घाट पर समस्त छोटे बड़े कमियों को बारीकी से देखा। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि उष्मान अली ने कहा कि आगामी छठ महापर्व को लेकर घाटों की सजावट , साफ सफाई व लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और छठ पूजा के दौरान घाट पर लगने वाले मेले में सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाएगा। वहीं व्रतियों तथा मेले में पहुंचने वाले अन्य लोगों से भी कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करने की अपील की जाएगी।
तथा शासन से जो भी दिशानिर्देश होगा उसका बखूबी पालन किया जाएगा लेकिन उसके पूर्व छठ घाट पर तैयारियां पूर्ण रखी जायेगी। वही अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत तैयारी शुरू कर दी है आगे शासन से जो निर्देश होगा उसके अनुसार पूजा सम्पन्न कराया जाएगा।