यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के जन्मदिवस पर करीब दो दर्जन युवाओं ने ली युवा कांग्रेस की सदस्यता-आशु

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के जन्मदिवस पर करीब दो दर्जन युवाओं ने ली युवा कांग्रेस की सदस्यता-आशु
1- देश के अंदर लगातार नौजवानों/ बेरोजगारों का रुझान हो रहा युवा कांग्रेस की ओर
2-श्रीनिवासन के नेतृत्व में पूरे देश में युवा कांग्रेस हुआ बहुत मजबूत
3-नौजवानों से लेकर आम जनमानस तक की हक की लड़ाई लगातार लड़ते आ रहे हैं श्रीनिवासन
सोनभद्र(हाजी सलीम हुसैन)भारतीय युवा कांग्रेस की एक बैठक घोरावल विधानसभा के सुकृत क्षेत्र में मसान डी बाबा पोखरे के पास हुई ।जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु)ने कहा कि आज हमारे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई श्रीनिवासन पी0वी0 वेंकेटेशन जी का जन्मदिन है, मेरा यह सौभाग्य रहा है कि मैं करीब 8 साल से उनके साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें उनका राष्ट्रीय महासचिव, उपाध्यक्ष, वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाले हुए हैं और लगातार युवाओं के हक की लड़ाई लड़ने का काम भी करते हैं । स्थानीय युवाओं ने कहा कि वर्तमान सरकार में लगातार युवाओं का सबसे ज्यादा शोषण हो रहा है जिसमें युवा दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है जहां एक तरफ निजी करण लगातार हो रहा है वहीं कई कंपनियां भी बंद हुई है जिसमें करोड़ों युवा पूरे देश के अंदर भी रोजगार भी हुए ,शिक्षित होने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान सरकार इस विषय पर ना बात करती है और ना ही उसके द्वारा किसी ठोस कदम उठाए जाने की स्थिति दिखती है, आज के दिन यहां सुकृत के पास मसान डी बाबा पोखरे के पास हुए कार्यक्रम में करीब दो दर्जन युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवासन जी का हाथ और मजबूत करने की बात कही । सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से अभिषेक रानावत, अरविंद मौर्या ,नयन कुमार, सुमित सिंह, आशीष कुमार ,हर्ष मोदनवाल, गोविंद कुमार ,सतीश पाल, विनोद, रजनीश कुमार ,सत्य प्रकाश, साजन यादव, राकेश कुमार ,सत्येंद्र कुमार, महेंद्र ,अजय सोनी ,विमलेश कुमार, सुनील, विक्की कुमार, गोविंद राजेश कुमार प्रमुख रूप से रहे। आशू दुबे ने कहा कि आज के दिन युवा कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले यह सारे लोगों का युवा कांग्रेस स्वागत करता है ।उत्तर प्रदेश के अंदर पूर्वी जोन के अध्यक्ष कनिष्क पांडे जी एवं
प्रभारी तनु यादव जी के आने के बाद लगातार युवाओं का रुझान भी युवा कांग्रेस में तेजी के साथ बढ़ा है ।कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज युवा कांग्रेसी श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से युवाओं का शोषण वर्तमान सरकार में हो रहा है युवाओं को अपना भविष्य कांग्रेस में ही नजर आता है, आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को भी मिलेगा, सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष घोरावल अभिषेक जयसवाल, विधानसभा महासचिव घोरावल नवीन मौर्य, ब्लाक महासचिव कर्मा रजनीश मौर्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा घोरावल उपाध्यक्ष गौतम आनंद ने किया ।