उत्तर प्रदेश
बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, युवक घायल

बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, युवक घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: शनिवार की शाम स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोलिया घाट पर बाइक अनियंत्रित होने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के ठठरा लमसरई निवासी धर्मेंद्र (22) पुत्र महेश बाइक पर सवार होकर घोरावल किसी काम से आ रहा था। घाटी चढ़ते समय बाइक अनियंत्रित हो गई। और बाइक पीछे की ओर फिसलने लगी। इस दुर्घटना में वह घायल हो गया। मौके पर किसी ने देखा और घटना की सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उसके कान में गंभीर चोट आई और रक्त स्राव हो रहा था।