कोतवाली अनपरा – दो महिला एक पुरूष को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार भेजा सलाखों के पीछे

उमेश कुमार सिंह,
*कोतवाली अनपरा – दो महिला एक पुरूष को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार भेजा सलाखों के पीछे*
अनपरा,,,पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनपरा के कुशल निर्देश के क्रम में आज दिनांक ०८-११-२०२० को उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ,हेड का0 प्रेम शंकर त्रिपाठी,का0 आशीष कुमार, महिला का0प्रिय वर्मा,म0का0 सुमन लता सरकारी सूमो वाहन व चालक के कोतवाली अनपरा से प्रस्थान कर रोथाम जुर्म जयराम में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर डिबुलगंज मस्जिद तिराहे से अभियुक्त जगरनाथ पुत्र जागेश्वर निवासी डिबुलगंज वार्ड१३ थाना अनपरा सोनभद्र उम्र ५२वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से ०३किलो ७००ग्राम,बसन्ती देवी पत्नी राममिलन निवासी डिबुलगंज वार्ड १३थाना अनपरा सोनभद्र उम्र ४२ वर्ष के कब्जे में ०४किलो४००ग्राम,चमेली देवी पत्नी स्व रामलक्षन निवासी डिबुलगंज वार्ड १२थाना अनपरा सोनभद्र के कब्जे से ०३किलो ६००ग्राम अवैध गांजे के साथ वरामद कर स्थानीय थाने पर मु0च0स0-१४६,१४७,१४८/२० धारा८/२० एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया