स्नातक निर्वाचन चुनाव के निमित्त भाजपा मंडल बभनी में हुई अहम बैठक

स्नातक निर्वाचन चुनाव के निमित्त भाजपा मंडल बभनी में हुई अहम बैठक
बभनी(दीन दयाल पांडेय)सोनभद्र:आज स्नातक निर्वाचन चुनाव के मद्देनजर भाजपा मंडल में अहम बैठक पार्टी आहूत की गई जिसमें स्नातक निर्वाचन चुनाव विधानसभा प्रभारी दिलीप पांडे जी का आगमन बभनी मंडल में हुआ जिसमें आगामी 1 दिसंबर को स्नातक चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा निर्देश दिया गया इस कार्यक्रम में स्नातक निर्वाचन चुनाव मंडल प्रभारी सतनारायण तिवारी जी ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी द्वारा दिशा निर्देशित चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बताया दिलीप पांडे विधानसभा
प्रभारी स्नातक निर्वाचन उन्होंने बताया कि हर बूथ पर 4 वरिष्ठ लोगों की टीम बनाकर सभी मतदाताओं से वह चार लोग अपने अपने बूथ पर अपने अपने प्रभाव के क्षेत्र पर मिलेंगे और उनसे केदारनाथ सिंह के पक्ष में अपना वोट देने की अपील करेंगे इस मौके पर कई लोगों को कई क्षेत्रों का प्रभार भी दिया गया मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने विधानसभा प्रभारी दिलीप पांडे को आश्वस्त किया कि सबसे ज्यादा वोट भाजपा के पक्ष में जाएगा इसमें किसी प्रकार की कोई सन से नहीं होगाआज के बैठक में
म्योरपुर मंडल अध्यक्ष मोहनलाल खरवार रामेश्वर शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपचंद केसरी लैंपस अध्यक्ष जवाहरलाल जोगी मंडल उपाध्यक्ष शिव प्रसाद गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष भास्कर चतुर्वेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष निवर्तमान भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री दिवाकर चतुर्वेदी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडे एवं तमाम लोग मौजूद रहे