जिस जाति की जितनी संख्या उस जाति को उतना आरक्षण- बाबू सिंह कुशवाहा

जिस जाति की जितनी संख्या उस जाति को उतना आरक्षण- बाबू सिंह कुशवाहा
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र: जन अधिकार पार्टी के तत्वावधान में सोनभद्र के विधानसभा दुद्धी के ग्राम कादल में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ( पूर्व कैबिनेट मंत्री उ0 प्र0 सरकार ) ने जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं कार्यक्रम में आए हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कोरोना में शारीरिक दूरी , मास्क लगाने , समय समय पर हाथ धोना चाहिए|
आगे कहा कि जन अधिकार पार्टी जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी की पक्षधर है । आगे श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार बनाने में जिस समाज की ज्यादा संख्या है उस समाज के लोग ज्यादा वोट देने का काम करते है इसलिए सरकारी , अर्ध सरकारी , प्राइवेट नौकरियों के साथ ही कार्य पालिका , न्याय पालिका , विधायिका , पत्रकारिता एवं ठेकेदारी में जिस जाति की जितनी संख्या उस जाति को उतना आरक्षण सभी क्षेत्रों में दिऐ जाने की मांग जन अधिकार पार्टी करती है ।
श्री कुशवाहा ने कहा कि अधिकार मांगने से नही अधिकार के लिए लङना होगा ।जिन लोगो ने लड़ा है उन लोगो को उनके अधिकार प्राप्त हुआ इसलिए हम अति पिछङे , अति दलितों , अल्पसंख्यक , आदिवासी समाज के लोगो को एक जुट होकर लङने की आवश्यक्ता है ।
इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के मण्डल प्रभारी एड0 अजित प्रताप कुशवाहा ,दिनेश वर्मा , विधान सभा प्रभारी जसवंत मौर्य ,मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य , जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य महामंत्री रविरंजन शाक्य , महिला जिलाध्यक्ष रानी सिंह , कंचन सिंह , मिथिलेश मौर्य , श्यामजी , रामप्रवेश कुशवाहा , सुदिष्ट गौण , मधुसूधन , कामेश विश्वकर्मा , धर्मेन्द्र विश्वकर्मा , सुनील कुमार , प्रदीप , अरविंद , देवराज ,अमन सहित अनेको लोग मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अरुण मौर्य एवं संचालन एड0 लोकेश चन्द्र मौर्य ने किया |