जरूरतमंद को किया रक्तदान,दरियादिली

जरूरतमंद को किया रक्तदान,दरियादिली
विद्युत विभाग के संविदा कर्मी ने एक असहाय, गरीब व जरूरतमंद को अपना रक्तदानकर बचाई जान
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:स्थानीय कस्बे के वार्ड नो 07 के अरविंद कुमार कश्यप ने एक बभनी ब्लाक के ग्राम घाघरा निवासी जो दुद्धी के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था और मरीज के शरीर मे खून की कमी के कारण इलाज नही होपा रही
थी।।जिसको लेकर ग्रामीण बहुत परेशान था और कई लोगो से उसने रक्तदान की मांग किया लेकिन किसी ने जरूरतमंद की मदद नही किया।जिससे हैरान परेशान वृद्ध विधुत कार्यलय के बाहर परेशान बैठा हुआ था और कुछ लोगो ने उसे पैसे देकर मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन ग्रामीण ने पैसे नही लिया और ब्लड देने हेतू सभी से विनती करता रहा ।लेकिन किसी ने उसकी मदद नही की।।नित्य दिन की भांति अपने कार्य पर जा रहे।विधुतकर्मी की
नजर बुजुर्ग पर पड़ी और तुरंत उसने वृद्ध के साथ खड़े उसके बेटे से पूरी जानकारी लिया एवं दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने ब्लड बैंक में जाकर अपना रक्त दान कर वृद्ध के बेटे को रक्त का पैकेट देते हुए कहां की और भी किसी चीज की आवश्यकता हो तो तुझे बताइएगा।। मैं आपके लिए जो भी सहयोग बनेगा करूंगा।।