उत्तर प्रदेश

बिजली का करंट दौड़ने से घर में लगी आग

बिजली का करंट दौड़ने से घर में लगी आग।

दो बकरियों की मौत एक झूलसी लाखों का सामान जलकर खाक।

बभनी(दीन दयाल पांडेय)शनिवार की रात बभनी थाना के समीप बीआरसी के पीछे लगभग 10 बजे जीतलाल पुत्र मशरुप के घर में बिजली का करंट दौड़ जाने से घर में आग लग गई जिससे पूरा घर धू-धूकर जलने लगा घर में सो रहे जीतलाल के लड़के सोनू के

कमरे में जब आग की लपटें आने लगीं तभी बकरियों की आवाज सुनकर उठा और शोर-गुल कर लोगों को जगाया तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था और दो बकरियां जलकर मर चुकी थीं और एक बुरी तरह से झूलस गई थी घर में रखे लाखों का सामान भी जलकर खाक हो चुका था। जीतलाल ने बताया कि वह अपने बड़े लड़के के व अपनी लड़की को लेकर पीछे कमरे में सो रहे थे तभी आग की स्थिति देखते ही बेवाक रह गया

और हल्ला-गुल्ला करने लगा तबतक आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए सूचना पाते ही अपने मय हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक संजय पाल ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर बुझाने लगे काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण किया जा सका। मामले की सूचना

लोगों ने क्षेत्रीय लेखपाल को दिया परंतु वे बाहर होने के कारण तत्काल नहीं आ सके और उन्होंने मामले की जांच कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button