आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना जुगैल में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना जुगैल में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
संवाददाता अशोक मद्धेशिया
थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत आज दिनांक 08/11/20 को थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा आगामी त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ इस बैठक मे आये संभ्रांत व्यक्तियो के बीच आगामी त्यौहार धनतेरश, दिपावली,छठ के पावन पर्व को देखते हुए लोगो को कहा गया कि आप अपने त्यौहार को शांति पूर्वक मनाना है किसी प्रकार का त्यौहार के समय अभद्रता न करे किसी प्रकार का कोई भी लोग अशान्ति फैलाए गा तो उसके उपर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा लोगो को कहा गया कि आप का त्यौहार है शान्ति से मनाये किसी प्रकार का दिक्कत होता है आप लोग थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक को सूचना दे या डायल नंबर 112 पर सूचना दे ताकी आप कि किसी परेशानी पर मदत हो सके पीस कमेटी मीटिंग में उपस्थित ग्राम प्रधान जुगैल प्रभुनाथ खरवार, युवा नेता समाजसेवी दीपू चौबे, अम्रेश गुर्जर, नागेन्द्र भारती,गुलाब यादव,संजीव कुमार भारती, अनिल भारती, आदि ग्राम के सम्मानित लोग मौजूद रहे ।