पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई कार्यक्रम का अल्ट्राटेक प्रबंधन द्वारा आयोजन किया गया

पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई कार्यक्रम का अल्ट्राटेक प्रबंधन द्वारा आयोजन किया गया
डाला(संवाददाता काजल पासवान)डाला कोटा ग्राम पंचायत के कोटा खास पानी टंकी मैदान में अल्ट्राटेक प्रबंधन द्वारा क्षेत्र अन्तर्गत लगा नया सुपर सीक्स सीमेन्ट प्लांट के संचालन हेतु सोमवार को कोटा में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की देखरेख में पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्ट्राटेक सीमेन्ट प्रबंधन के अधिकारी डा.केवी रेड्डी ने कहा कि नये सीमेन्ट संयत्र लगने से 3.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष क्लिंकर का उत्पादन होगा और उससे 5 मिलियन टन प्रतिवर्ष सीमेन्ट का उत्पादन होगा।जिसका संचालन केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गये
मानको का पुरी तरह पालन करेगा।प्रदूषण रोकने के लिए दुनिया का आधुनिकतम तकनिकी वाला संयत्र का उपयोग होगा।जिससे प्रदूषण नहीं फैलेगा।वर्तमान में जो सीमेन्ट फैक्टी संचालित हो रही है।उसमें 70 प्रतिशत स्थानीय लोगो को काम करने का अवसर मिला है।नये सीमेन्ट प्लांट के संचालन में भी स्थानीय लोगो को ही काम मिलेगा।इस उधोग से रोजगार के भी अन्य अवसर उपलब्ध होगा।सीएसआर द्वारा किया जा रहा कार्य से कही ज्यादा कार्य और भी कराया जा सकेगा।लोक
सुनवाई के दौरान क्षेत्रीय निवासी नरेन्द्र नीरव, सुभाष पाल, सुरेन्द्र जायसवाल, अंजनी पटेल, नागेश मणि पाठक,ओम प्रकाश शर्मा, प्रिती श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, आनन्द पटेल दयालू, इन्द्रेश, अजयतिवारी,मनीष तिवारी संतोष कुमार उर्फ बब्लू रामू दुबे आदि लोगो ने क्षेत्र में ब्याप्त समस्या को रखा।प्रदूषण से फैलने वाले नाना प्रकार की बिमारियो से अवगत कराया।दिनो दिन बढ़ रहा बेरोजगारो की संख्या से अवगत कराया। लोगो ने कहा कि जंगल,जमीन व पानी सुरक्षित रहे।पर्यावरण प्रदूषण के रोकथाम की समुचित ब्यवस्था हो और सभी स्थानीय लोगो को फैक्ट्री में रोजगार मिले।सीएसआर फंण्ड से काम हो।अस्पताल में सबका उपचार हो।जो अल्ट्राटेक प्रबंधन कहे वह पुरा करे।फैक्ट्री लगने से विकास के रास्ते खुलेगें।
जिलाधिकारी लोक सुनवाई के दौरान क्षेत्रीय लोगो की बातो को सुनने के बाद कहा कि उधोग चले,लेकिन मनमाने ढंग से उसका संचालन नहीं होना चाहिए।।प्रकृति ने जो दिया है उसका दोहन न हो।मानक के अनुरूप काम हो।जो उधोग प्रदूषण फैलाते है उसके विरूद कार्यवाही भी होता है।नरेन्द्र नीरव द्वारा चिरौंजी के पौधे अल्ट्राटेक द्वारा लगाए जाने की मांग की ओर इसारा करते हुए कहा कि उस पर प्रबंधन ध्यान दे तो अच्छा होगा।इस लोक सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ,क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड राधेश्याम सामिल रहे।इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेन्ट के युनिट हेड राहुल सहगल,रमेश ओझा,एम रवीराव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।