मिशन शक्ति अभियान तहत नाटक कर छात्राओं को किया गया जागरूक
मिशन शक्ति अभियान तहत नाटक कर छात्राओं को किया गया जागरूक
सोनभद्र:सदर विकास खंड के न्याय पंचायत बट बंतरा उच्च प्राथमिक विद्यालय तकिया दरगाह में सोमवार को मिशन शक्ति को लेकर महिलाओं व लड़कियों को जागरूकता नुक्कड़ नाटक व गोष्टी के माध्यम से विद्यालय परिसर में मौजूद लोगों को किया गया जागरूक जिसमें सबसे अच्छे प्रतिभागी बच्चों को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया । इस दौरान प्रधानाचार्य सुषमा शुक्ला ने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को बतलाया कि सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व उनकी जागरुकता को लेकर मिशन शक्ति अभियान चला रही है जिससे महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता हो और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध मुक्त अपना देश व प्रदेश बने वही सरकार की इस महिलाओं के प्रति अभियान को लेकर नारी शक्ति करण के माध्यम से नुक्कड़ नाटक द्वारा बच्चों ने जो भावता पूर्वक प्रस्तुति दिया उसको देखते हुए समाज को एक नई दिशा नए संदेश दिए गए जिसमें अच्छे नाटक प्रस्तुति करने वाले रितु, जिज्ञासा, प्रिती,सपना, आदी को सम्मानित करते हुए उनका संवर्धन किया गया विद्यालय परिसर में मिशन शक्ति कार्यक्रम संचालन कर रहे रविंद्र बहादुर सिंह द्वारा नारियों को जागरूक करते हुए नारी सुरक्षा आत्मरक्षा व कराटे के माध्यम से बच्चों को सेल्फ डिफेंस सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत हुए।
इस मौके पर सहायक अध्यापक क्षमा जायसवाल, अनुदेशक- रवीन्द्र बहादुर सिंह, बृजेश चन्द्र मिश्र,सविता शर्मा, एंव शिक्षामित्र-अयाज अहमद व रामसुंदर आदी उपस्थित रहे।