खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने 6 दुकानों पर छापा मारा,दुकानों से लिए सैम्पल

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने 6 दुकानों पर छापा मारा,दुकानों से लिए सैम्पल
सोनभद्र:मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने राबर्ट्सगंज, करमा, मधुपुर समेत अन्य स्थानों पर स्थित दुकानों पर छापा मारा।इस दौरान टीम ने दुकानों से मिठाई, पनीर और खोवा के छह नमूने भी लिए।जिला अभिहित अधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि मिलावटी खाद्य सामानों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान
शुरू किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को मधुपुर बाजार में दुकानों पर जांच करके खोवा और पनीर के नमूने लिए गए। करमा बाजार से बूंदी का लड्डू व छेने की मिठाई के नमूने लिए गए। सुकृत बाजार से लड्डू तथा धर्मशाला चौक राबर्ट्सगंज स्थित एक होटल से रसगुल्ला के नमूने लिेए गए।
नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह, मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी विंध्याचल मंडल हृदय नारायण तथा जनपदीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक शंकर दूबे मौजूद रहे।