*सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नीतियों पर चलकर ही प्रदेश का विकास व कानून का राज हो सकता है – बी0 सागर*

*सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नीतियों पर चलकर ही प्रदेश का विकास व कानून का राज हो सकता है – बी0 सागर*
वीके राम /उमेश सागर की खास रिपोर्ट
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री माननीय नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद जी ने कहा कि आजादी के बाद आदरणीय मा0 बहन कु0 मायावती जी के नेतृत्व में ऐसी सरकार बनी जो समाज के हर तबके के लोगो के लिए विशेष ध्यान दिया , तथा रोजगार का साधन दिया ,हरवर्ग के लोगो को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया। अनुसूचित जाति ,जनजाति पिछड़े वर्ग , व उच्च वर्ग के लोगो को हर क्षेत्र में रोजगार देने का काम किया । ,मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अमरेंद्र बहादुर भारतीय जी मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल प्रयागराज मंडल ने कहा कि इस प्रदेश को विकास की ओर केवल माननीय बहन कु0 मायावती ही ले जा सकती हैं सबके हित के बारे में व संतो महापुरषों का जो सपना है । सभी लोग अमन चैन ,सुकून से केवल बसपा के शाशन में ही रह सकते हैं। मा0 श्री गुड्डुराम साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर ,प्रयागराज मण्डल ने कहा कि बसपा के शाशन काल में जिला ,तहसील व कई कालेज कई विश्वविद्यालय डा0 भीमरॉव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल ,मा0 कांशीराम इको गार्डन आदि कई संस्थान का निर्माण हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सत्यनारायण जैसल साहब पूर्व विधायक एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,ने कहा कि सोनभद्र में नक्सल क्षेत्र होने के कारण विकास हेतु बसपा शाशन मे सबसे ज्यादा धन दिया गया ।पूरे जनपद में आवागमन हेतु पुलिया ,रपटा, सम्पर्क मार्ग ,आदि का निर्माण व विद्युतीकरण बसपा के शाशन में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री बी0 सागर साहब सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,पूर्व जिलाध्यक्ष ,शासन द्वारा नामित पूर्व सदस्य वाणिज्य कर सलाहकार समिति( उत्तर प्रदेश शासन) व पूर्व वन्य जीव प्रतिपालक सोनभद्र रहे । जिन्होंने पूरे देश में मा0 बहन कु0 मायावती जी के अलावा आज तक कोई ऐसा मुख्यमंत्री नही हुआ । जो सर्व समाज मे सभी जाति सभी धर्मों में भाईचारा पैदा कर प्रदेश को मुख्यधारा में लाने का काम किया । आदरणीय मा0 बहन जी के कथनी करनी में कोई अंतर नही है। ।इस मौके पर मा0श्री शिवनारायण खरवार जी सेक्टर प्रभारी खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगो को भी आवास देने काम किया। , मा0श्री कमलेश सिंह गौड़ जी बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस भूमि पर कई वर्षों से लोग जोत बो रहे थे ।
परंतु कब्जा व मालिकाना हक नही था । उन सभी अनुसूचित जनजाति के लोगों को मालिकाना हक व पट्टा देने का काम मा0 आदरणीय बहन कु0 मायावती जी ने किया , ।मा0श्री फूल मोहम्मद जी उपाध्यक्ष ,श्री एड0 वीरेंद्र कुमार ,श्री वीरेंद्र मौर्य जी
श्री नीरज श्रीवास्तव जी जिला पंचायत सदस्य व कोषाध्यक्ष ,मा0 श्री अविनाश शुक्ला जी जिला सचिव /प्रभारी विधान सभा रावर्ट्सगंज ने कहा कि सही मायने में कानून का राज बसपा के शाशन में ही रहा हर वर्ग के लोगो की सुरक्षा की गारण्टी केवल बसपा के शाशन में सम्भव है। आप सभी लोगो से अनुरोध है कि संगठन को मजबूत बनाकर आदरणीय मा0 बहन कु0 मायावती जी के नेतृत्व में सरकार बनाएं ,मा0श्री रमेश सिंह पटेल जी जिला सचिव/प्रभारी विधान सभा घोरावल ने कहा कि सभी वर्गों के साथ साथ पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यक समाज के लोगो के लिए कई योजनाएं लागू किये । मा0श्री सत्य प्रकाश पंखा जी.उपसचिव (उ0प्र0 शाशन) प्रभारी विधान सभा दुद्धि ने कहा कि आदरणीय मा0 बहन कु0 मायावती जी ने शाशन चलाकर एक बहुत बड़ा मिशाल कायम किया ।सभी के चेहरे पर मुस्कराहट देने का काम किया ।,श्री संतोष शर्मा जी, श्री देवी शरण भारती जी ,श्री जितेंद्र निषाद जी ,राजेश धुसियाजी ,सभी जिला सचिव गण ,श्री आशुतोष शुक्ला जी (सुदीप जी),श्री रामचन्द्र रत्ना जी श्री सूर्यकांत त्रिपाठी जी , श्री बलवंत रंगीला जी ,श्री एडवोकेट अभिषेक श्रीवास्तव जी, श्री अमन कुमार मौर्या जी ,श्री भगवानदास भारती जी,श्री राम लखन देहाती ,श्री राम अवतार चौहान जी, श्री देव शाह गोंड़ जी सभी विधानसभा अध्यक्ष गण , श्री रामेश्वर आजाद जी, श्री चंद्रमणि पटेल जी , श्री हरे रामगुप्त जी , श्री राणासुभाष राव अम्बेडकर जी, श्री संजय ठाकुर जी श्री नागेंद्र पासवान जी , श्री अंकुशराव सागर जी, श्री प्रदीप पांडेय जी,श्री शिव बहादुर पटेल जी , श्री लोकपति सिंह पटेल जी सामाजिक चिंतक, श्री प्रेमनाथ गौतम जी , श्री मनोज कुशवाहा जी ,श्री विक्रम पटेल जी , श्री राजू गुप्ता जी ,श्री मोहन पनिका जी, श्री रामानंद भास्कर जी , श्री संदीप कुमार जी ,इस दौरान आदरणीय मा0 बहन कु0 मायावती जी के नीतियों में विश्वास करते हुए श्री शुभम सिंह अपने कई साथियों के साथ बसपा ज्वाइन किये । जिनकी घोषणा मा0 श्री अमरेंदर बहादुर भारतीय जी ने की ।जिनको श्री बी0 सागर जी एवं श्री कमलेश गोंड़ जी ने माला पहनाकर स्वागत किया गया ।