उत्तर प्रदेशसोनभद्र

• *जय बजरंग सेवा समिति की नई कार्यकारिणी गठित।

अनपरा  हनुमान मन्दिर को भव्य धार्मिक तथा पर्यटन स्थल के रुप मे किया जायेगा विकसित।*

:- उमेश कुमार सिंह

उर्जांचल के ग्रामः-औडी मे लाखो श्रध्दालुओ के आस्था के प्रतीक हनुमान मन्दिर को एक विकसित व भव्य धार्मिक तथा पर्यटन स्थल का रुप देने की रुपरेखा के साथ आज हनुमान मन्दिर प्रांगण मे जय बजरंग सेवा समिति की बैठक की गई जिसमे नई कार्यकारिणी का गठन व विस्तार किया गया। जिसमे लोकसभा सांसद सीधी, लोकसभा सांसद राबर्टसगंज, विधायक ओबरा व सिंगरौली, जिला पंचायत सदस्य कुलडोमरी व अनपरा सहित आसपास के समस्त ग्राम पंचायतो के प्रधानो को संरक्षक मण्डल मे रखा गया है तथा समिति का अध्यक्ष अंजनी पाण्डेय को, पंकज मिश्रा को संयोजक, दरोगा यादव को सह संयोजक, दशा राम यादव को महासचिव, रामनरेश बैसवार को कोषाध्यक्ष, विनोद गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष, आनन्द दिक्षीत, संजय बैसवार, वीके सिंह, मनोज वाजपेयी, गोविन्द मिश्रा, आशीष मिश्रा को उपाध्यक्ष, दीपक सिंह, भोला प्रसाद गुप्ता, धनन्जय श्रीवास्तव, आर.पी सिंह, देवदत्त चौधरी, राजेश दुबे, महेश द्विवेदी को सचिव, अंकुश दुबे को प्रवक्ता, अनुज पाण्डेय व आशीष पाण्डेय को सांस्कृतिक सचिव तथा सतीष दुबे को कार्यालय प्रभारी सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। संगठन विस्तार को लेकर हुई बैठक मे हनुमान मन्दिर तक विद्युतिकरण होने व वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग कहुआनाला से मन्दिर तक एनसीएल के सीएसआर कार्यक्रम के तहत् सी.सी सडक निर्माण की स्वीकृति जिलाधिकारी-सोनभद्र के स्तर पर मिलने पर हर्ष जताते हुये मन्दिर प्रांगड मे विवाह स्थल, सामुदायिक शौचालय सह स्नानागार व भण्डारा हेतु शेड व मन्दिर तथा आस-पास सुन्दरीकरण कराये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। इस दरम्यान पचासो की संख्या मे आस्था रखने वाले श्रध्दालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button