विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेसकर्ताओ ने ओबरा एस डी एम को ज्ञापन सौंपा

विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेसकर्ताओ ने ओबरा एस डी एम को ज्ञापन सौंपा
5 सूत्रीय जनहित के विभिन्न मुद्दो पर जिला उपाध्यक्ष सीताराम केसरी,जिला महामंत्री/ओबरा विधानसभा प्रभारी ने ज्ञापन ओबरा एस डी एम प्रकाश चंद्र को सौंपा
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)अखिल भारतीय जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में आज दिनांक 10 11 2020 को जिला महासचिव, ओबरा विधानसभा प्रभारी बद्री सिंह गौड़, जिला उपाध्यक्ष सीताराम केसरी के अध्यक्षता व नेतृत्व में ओबरा तहसील के सामने सैकड़ों आदिवासी व कांग्रेसी नेता उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किए यह धरना लगभग 12:00 बजे से शुरू हुआ और 3:00 बजे उप जिला अधिकारी ओबरा को ज्ञापन देने के बाद समाप्त किया गया इस दरमियान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और आदिवासियों ने अपने हक हकूक की लड़ाई के लिए जमकर नारे लगाए बद्री सिंह गौड़ ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी आदिवासी यहां के मूल निवासी हैं यहां की सारी संपत्ति जैसे जल जंगल जमीन हमारी है लेकिन वर्तमान समय में अन्य जगहों से आकर बड़े व्यवसायियों ने यहां के कर्मचारियों को मिलाकर हमारी सारी जमीन हमें चंद पैसों का लालच देकर अपने कब्जे में कर लिया सरकारी सुविधाओं से भी हमारा भाठ क्षेत्र आज भी बहुत पिछड़ा हुआ आदिवासियों के बच्चों के लिए ना तो नेटवर्क है ना ना सही से बिजली मिलती है कोटेदार अलग से घोटाला करते हैैं सरकारी कर्मचारी अधिकारी सिर्फ कागजी खानापूर्ति करके शासन को गुमराह कर रहे हैं हमारे गांव में प्रधानों द्वारा सोलर प्लेट उन्हीं को आवंटित किया जा रहा है जिनसे वह सुविधा शुल्क लेते हैं शौचालय, आवास के नाम पर आधा अधूरा कार्य करके सेक्रेटरी और प्रधान मिलकर कागजी खानापूरी की पूर्ति करते हुए शासन को दिखा देते हैं कि आवास शौचालय बन कर पूर्ण कंप्लीट हो गया उन्होंने एसडीएम महोदय से गांव के अंदर बने सभी शौचालय और आवासों तथा सोलर प्लेट आवंटन में की गई घोटाला की जांच करा कर समस्त भ्रष्ट प्रधान व सेक्रेटरीओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए विधानसभा प्रभारी बद्री सिंह गोंड ने कहा कि अगर एक माह के अंदर हमारे 5 सूत्री मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो हम समस्त कांग्रेसी जन मुख्य सड़क जाम करेंगे
जिला उपाध्यक्ष सीताराम केसरी ने आदिवासियों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा का काम ज्यादातर गांव में बंद चल रहा है पिछले किए गए कामों का मजदूरों को आधा अधूरा पेमेंट मिला है क्रेशर खुलने से ओबरा और डाला जाते समय शाम के वक्त इतना प्रदूषण होता है कि सामने से कौन आ रहा है यह पता नहीं लगता जिसके कारण अक्सर एक्सीडेंट होता रहता है और लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं क्रेशर मालिकों द्वारा ना तो पानी छिडका जाता है ना हीं
फव्वारे का प्रयोग किया जाता है जिससे प्रदूषण बढ़ता जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि करोना काल में लोगों के पास रोजगार नहीं है इसके बावजूद अभी इधर बीच जितने भी खदान खुले हैं सभी खदानों में मजदूरों से कामना लेकर जेसीबी मशीन से लोडिंग कराया जा रहा है जिसके कारण यहां के मूल निवासी और मजदूरों में भुखमरी की स्थिति आ गई है इस संबंध में ज्ञापन लेते समय उप जिला अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को हम जिला अधिकारी महोदय तक पहुंचाएंगे और कहाकि प्रदूषण की जांच चल रहा है अभी कुछ दिनों पहले कुछ प्लांट को सीज किए गया हैं
और जो भी प्लांट मालिक प्रदूषण नियम का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी खदानों की जांच कराई जाएगी जहां भी मशीन से काम होगा उस खदान मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महासचिव बृजेश
तिवारी थे कार्यक्रम की अध्यक्ष संतोष सिंह नेताम व संचालन संदीप गुप्ता ने किया कार्यक्रम में उपस्थित हरी प्रसाद गोंड, बिंदु भारती, मनोज यादव, कमलेश गुप्ता, राधेश्याम, लखपतिया देवी, कमली देवी, भागीरथी, गौरी शंकर व सैकड़ों ग्रामीण आदिवासी उपस्थित थे